News Report

कश्मीर मुद्दे पर पीएम मोदी की नीतियों की कलई खुल रही है

Informações:

Synopsis

जम्‍मू कश्‍मीर में हाल ही में हुए सेना के जवानों पर हमले के बाद एक बार फिर से इस तरह की मांग उठने लगी है कि पाकिस्‍तान को उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाए। हालांकि भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर से दोहराया है कि पाकिस्‍तान को जवाब देने के लिए सेना को खुली छूट दी गई है, इसके लिए सेना द्वारा चलाई गई गोलियों की जानकारी नहीं ली जाएगी। उन्‍होंने यह भी कहा है कि सेना का हौसला कम नहीं होने दिया जाएगा और न ही देश का मस्‍तक झुकने दिया जाएगा। देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी हालिया सुंज्‍वा हमले के बाद कहा था कि इसकी कीमत पाकिस्‍तान को अदा करनी होगी। इस हमले में मारे गए जवानों का बदला लेने का समय और दिन भी हम ही तय करेंगे।