News Report

महाराष्ट्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते लाखों किसान सोमवार को विधानसभा का घेराव करेंगे

Informações:

Synopsis

ऑल इंडिया किसान सभा के बैनर तले महाराष्ट्र विधानसभा का घेराव करने निकले क़रीब 35 हज़ार किसान अब मुंबई के क़रीब पहुंच चुके हैं. नासिक से शुरू हुई किसानों की ये रैली कल रात वासिंद में रुकी और आज ये किसान वासिंद से आगे बढ़ ठाणे पहुंच चुके हैं. 12 मार्च को ये किसान महाराष्ट्र विधानसभा का घेराव करेंगे.